चंदौली, फरवरी 26 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर शाम 9 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई में जुट गई। चौकी क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसी के घर घूमने आई 9 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी ने घर से दूर गंगा किनारे बहला फुसलाकर ले गया। आरोप है कि किशोरी के साथ गंदी हरकत करने का प्रयास करने लगा। जिस पर किशोरी ने किसी तरह वहां से भागकर रोते बिलखते घर पहुंची और अपनी आपबीती परिजनों को बताई। सूचना पर जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आये। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मंगलवार को पुलिस ने क...