मेरठ, नवम्बर 11 -- हस्तिनापुर। क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ की। जब उसके भाई ने उसके घर पर शिकायत की तो उससे मारपीट की तथा घर पर आकर भी परिजनों के साथ मारपीट की। पीड़ित पिता ने नौ लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसकी नाबालिग पुत्री हस्तिनापुर के विद्यालय में पढ़ती है। उसके साथ गांव का एक युवक रास्ते मे छेड़खानी करता है। चार दिन पूर्व उसका पुत्र इसकी शिकायत करने के लिए उसके घर गया तो तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया। वह किसी तरह अपने घर आया। आरोप है कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर आ धमके और परिजनों के साथ भी मारपीट की जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष शशांक द्विवेद्वी का कहना है केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी...