गंगापार, जून 24 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना नवाबगंज पुलिस ने किशोरी का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास के साथ ही छेड़खानी करने वाले युवक को इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंगलवार को खिजिरपुर स्थित भीटा तिराहे के पास से अभियुक्त शाहफैज को गिरफ्तार किया। उपरोक्त अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर विधिक कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि शाहफैज नामक युवक ने नौ जून को किशोरी के साथ गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। साथ ही छेड़खानी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...