गोरखपुर, जून 7 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी गुरुवार को घर से निकली थी उसी दौरान गांव का एक युवक उसे अकेला देखकर छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजन को दी। पीड़िता की मां उलाहना देने आरोपी के घर गई तो युवक के परिजन पीड़िता के घर पर चढ़ आए और पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव की निवासी 16 वर्षीय एक विशेष समुदाय की किशोरी घर के पास स्थित बाग की तरफ गई थी। उसी दौरान गांव का एक युवक अकेला देखकर छेड़खानी करने लगा। किशोरी ने शोर मचाया उसके बाद आरोपी फरार हो गया। किशोरी ने घर आकर परिजन से घटना के बारे में बताई तो किशोरी की मां ने आरोपी के घर उलाहना देकर घर पर पहुंची तो आरोपी अपने परिजन के साथ किशोर...