बदायूं, अप्रैल 27 -- जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि पड़ोसी गांव का युवक अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पीड़िता की मां ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपि...