बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। दस माह पहले बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार एक आरोपी की पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी घर पर 82 के नोटिस चस्पा किए। इस मामले में कई आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से गत 30 अक्तूबर को 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। उसके पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ दिनों बाद किशोरी को बरामद कर लिया था। पूछताछ में किशोरी ने बताया था कि गांव के एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया था। इसके बाद सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी युवकों को जेल भेज दिया था, लेकिन एक आरोपी अभी तक प...