मोतिहारी, जून 15 -- मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की किशोरी के साथ गलत काम करने का वीडियो व फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले में किशोरी की पिता के बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें बंजरिया थाना क्षेत्र के ओजैर आलम, सोहैल आलम सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है। कहा है कि उसकी पुत्री की शादी की चर्चा ओजैर आलम के साथ चल रही थी। इस बीच ओजैर आलम उसकी पुत्री का मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम का यूजर आई डी व पासवर्ड बहला-फुसलाकर ले लिया। करीब तीन माह पूर्व जब उसकी पुत्री कोचिंग जा रही थी। इसी बीच आरोपित उसकी पुत्री को कोल्ड ड्रक्सिं में कुछ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में गलत संबंध बनाया तथा उसका वीडियो व फोटो खींच लिया। कुछ दिन बाद जब उसे पता चला कि उक्त आरोपित हथियार की खरीद फरोख्त सहित अन्य गलत कार्य...