हापुड़, जुलाई 12 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। किशोरी के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए किशोरी के भाई ने बताया कि गांव का ही सचिन सैनी ने गांव निवासी एक व्यक्ति के खेत में ले जाकर उनकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी पिछले छह माह से उनकी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है। जिसके कारण उनकी बहन डरी सहमी रहने लगी थी। इसके बाद उनकी बहन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। ताऊ की पुत्रवधु व बहन ने उनकी छोटी बहन से जानकारी की तो उसकी बहन ने उन्हें बताया था ...