गाज़ियाबाद, जून 16 -- मोदीनगर। विजयनगर कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोरी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस बीच पुलिस पहुंच गई और चिता से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विजयनगर कॉलोनी निवासी व्यक्ति मजदूरी कर परिवार का लालन पालन करता है। उसकी दो शादियां हुई थीं। दूसरी पत्नी और 17 वर्षीय पुत्री उनके साथ रहती है,जबकि पहली पत्नी का पुत्र मेरठ में रहता है। किशोरी इंटर की छात्रा थी। सोमवार को किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि किशोरी का शव कमरे में पंखे से लटका था। दोपहर में परिजन पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस श्मशान घाट पहुुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी की हत्या कर शव का चु...