हरदोई, नवम्बर 22 -- सांडी। सठियामऊ गांव में संदिग्ध हालात में फांसी पर झूलती मिली किशोरी के शव का परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध होकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया हो सकता है। शुक्रवार दोपहर किशोरी संगीता का शव उसके ही आम के बाग में एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला था। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया पर आगे की कार्रवाई किए बिना लौट आई। इसके बाद परिजनों ने गर्रा नदी किनारे गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार कर दिया। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि मृतका दिमागी रूप से कमजोर थी। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...