पिथौरागढ़, जनवरी 29 -- पिथौरागढ़। धारचूला में एक किशोरी को भगाकर उसका विवाह कराने में शामिल महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक बीते 17 नवंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से एकाएक गायब हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा है। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी विक्रान्त राठी, रविन्द्र खोखर और धारचूला की यशोदा देवी की संलिप्ता सामने आई। बाद में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही आरोपियों पर बीएनएस की धारा 61(2), 65(1), 87, 9/11 बाल विवाह प्रतिषेध और पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की। मामले में एक और महिला विमला देवी का भी नाम सामने आया। जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरा...