मऊ, अक्टूबर 10 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग किशोरी के घर से गायब होने के मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने किशोरी की सहेली सहित एक अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 15 वर्षीया किशोरी को उसकी ही सहेली के सहयोग से विगत दो अक्तूबर को कोई अज्ञात युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। गायब किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को भगाने में उसकी ही सहेली ने सहयोग किया है। कोतवाली पुलिस ने युवती की सहेली से तहरीर के आधार पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर छोड़ दी थी। मामले में युवती के पिता ने पुलिस अधीक्षक इलामारन को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक ने घोसी कोतवाली पुलिस को आवश्यक के लिए निर्देशित किया। एसपी के आदेश पर ...