गोरखपुर, फरवरी 12 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके के एक गांव की एक महिला की तहरीर पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस जांच कर रही है। ढोलबजवा निवासी करन निषाद, करन का मित्र, करन के छोटे भाई को आरोपित बनाया गया है। महिला का कहना है कि सोमवार को करीब 8 बजे रात ढोलबजवा निवासी करन निषाद के पड़ोसी मित्र ने किशोरी को भगा कर अपने घर ले गया। तहरीर में आशंका जाहिर की गई कि करन निषाद बाहर भेजने के लिए रेलवे स्टेशन पर लेकर आया था। उसका मित्र किशोरी को ले जाकर उसे सौंप दिया। करन के फोन द्वारा कहने पर ही मित्र ने किशोरी को भगाकर ले गया है। करन मोबाइल द्वारा किशोरी से बात करता था। दोनों का आपस में प्रेम संबंध हो गया था। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...