गोरखपुर, मई 6 -- घघसरा। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17वर्षीय किशोरी को साजिश के तहत गांव का युवक बहला-फुसलाकर कर घर से भगा ले गया। पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि गांव का युवक कुछ लोगों के साथ मिलकर बेटी को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। जिसे देखी भी, लेकिन समझ नहीं पाई। किशोरी का मोबाइल बंद बताया रहा है। युवक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होने दरवाजे से भगा दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने आशीष, अजय उर्फ अजई, किसमती, लवकुश पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...