बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने किशोरी के पिता से मिलने की बात कहकर दरवाजा खुलवाया। युवक ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी 14 वर्षीया किशोरी 30 अगस्त की आधी रात बाद तकरीबन 2:30 बजे गहरी नींद सोई थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसके दरवाजे पर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया। मकान के आगे के हिस्से में बने कमरे में सो रही किशोरी की नींद खुल गई। उसने दरवाजे के पास जाकर पूछा कि वह कौन है। युवक ने अपना नाम बताया। जब किशोरी ने आधी रात के बाद आने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वह उसके आब्बा से मिलने आया है। कुछ जरूरी काम है। किशोरी ने उसकी बात में आकर दरवाजा खोल दिया। युवक कमरे के अंदर ...