बिजनौर, जुलाई 10 -- चांदपुर नगर के एक व्यक्ति ने परिवार के 6 सदस्यों पर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर वह सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए की नगदी ले जाने का आरोप लगाया एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। नगर के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई में आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके परिवार के ही मोनू उर्फ मुस्तफा जावेद सद्दाम आबिद उर्फ सूक्खा, शाईन व इमरान पर उसकी पुत्री किशोरी को ले जाने व सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग छह लाख 34 हजार रूपये ले जाने का आरोप लगाया है पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को अपने कब्जे में रखा और अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...