मुरादाबाद, मार्च 8 -- डिलारी ब्लॉक के गांव बुढ़नपुर में किशोरी के निकाह की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने पुलिस टीम और चाइल्ड लाइन के साथ छापा मारा। टीम ने निकाह हो चुका होने के चलते लड़की पक्ष से किशोरी की उम्र से जुड़े अभिलेख मांगे लेकिन लड़की पक्ष कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। जिस पर टीम ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष उम्र से जुड़े अभिलेख के साथ पेश होने को कहा है। साथ ही साफ किया कि अगर लड़की नाबालिग निकली तो कानूनी कार्रवाई होगी। शुक्रवार को चाइल्ड लाइन को सूचना मिली कि डिलारी के गांव बुढनपुर में एक किशोरी का निकाह हो रहा है,जिस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कौशल,एएचटीयू के एसआई इसरार अहमद ,संदीप महिला सिपाही,चाइल्ड लाइन के मुरारी और स्थानीय पुलिस के साथ निकाह स्थल पर पहुंचे लेकिन वहां निकाह हो चुका था। टीम ने दोनों पक्षों के ल...