गंगापार, अक्टूबर 11 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित किशोरी के लापता नाबालिग भाई को घूरपुर पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया। मुख्य आरोपी ने उसे अपने रिश्तेदार के यहां मुंबई भेज दिया था, जहां उससे एक दुकान पर जबरन काम कराया जाता था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया। बता दें कि क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के मां-बाप की आठ वर्ष पहले मौत हो गई थी। इस बीच पड़ोसी गांव का एक युवक किशोरी और उसके नाबालिग भाई को ढाबे पर काम दिलाने की बात कह कर अपने साथ ले गया था। एक महीना नैनी कोतवाली क्षेत्र के एक ढाबे पर काम करवाने के बाद उसने नाबालिग भाई को कहीं भेज दिया था, जबकि किशोरी को अपने घर में बंधक बनाकर उसे तरह-तरह का काम करता था। उसके साथ आरोपी और उसके कई साथी सामूहिक दुष्कर्म करते थे जिसके लिए मासूम को जबरन नशील...