बांदा, दिसम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता कस्बा अतर्रा के एक मोहल्ला निवासिनी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री बीते दिनों पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। पड़ोसियों व परिचितों से पता करने पर परिजनों को जानकारी मिली कि ग्राम खड्डी, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी जाबिर उसे बहलाकर अपने साथ ले गया है, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस से आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...