देवरिया, जुलाई 14 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। घर से स्कूल के लिए निकली एक किशोरी के गायब होने के मामले में पुलिस ने पांच युवकों के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई किशोरी के चाचा के तहरीर पर हुई है। चार जुलाई को किशोरी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद वह गायब हो गई। बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 12 वर्षीय किशोरी कक्षा 9 वीं की छात्रा है, वह चार जुलाई को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। उसके घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश करना शुरू किए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद किशोरी के चाचा ने शुक्रवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने प्रियांशु सिंह पुत्र रामसरिख सिंह निवासी सेमरा खुर्द थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, विकास गोंड पुत्...