आगरा, नवम्बर 11 -- अमांपुर थाना इलाके में विगत दिनों एक किशोरी का शव फांसी पर लटका मिलने की घटना का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। इस दौरान पीड़ित मां ने घटना में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं हैं। जिस पर आयोग की सदस्य के निर्देश पर थाना पुलिस आगे की कार्यवाही तय करने में लगी है। आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने मंगलवार को बताया कि, पीड़ित मां ने बताया कि, घटना वाले दिन उसने अपने घर से दो लोगों को निकलते हुए देखा था। जिन पर उसे शक है और इस मामले में पुलिस को आगे की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए। इस दौरान आयोग की सदस्य के साथ अमांपुर कोतवाली से एक उपनिरीक्षक जगदीश कुमार ने भी पीड़ित मां से जानकारी ली। पुलिस इस मामले में बुधवार को आगे की कार्यवाही क...