मैनपुरी, नवम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी के एक रिश्तेदारी के ही युवक ने अपने जाल में फंसा कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। आरोपी किशोरी छात्रा को वीडियो कॉल कर यह वीडियो बनाता रहा। किशोरी को साथ में भाग चलने का दबाव बनाया। किशोरी द्वारा मना करने पर आरोपी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। किशोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। मामले में पीड़ित किशोरी के पिता द्वारा थाने पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि बिछवां थाना क्षेत्र के गांव मुरारी निवासी दीपक पुत्र विजेंद्र सिंह रिश्तेदारी में ही परिचित है। उनके मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल कर 14 वर्षीय पुत्री के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। किशोरी पर साथ भागने का...