मैनपुरी, सितम्बर 19 -- एलाऊ। 15 वर्षीय किशोरी के नहाते समय अश्लील वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी गांव से भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि ग्रामवासी राघव दुबे ने उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बातों में फंसाया और उससे फोन पर बातें करने लगा। राघव ने किसी तरह उसकी पुत्री के नहाते समय के अश्लील वीडियो बना लिए और पुत्री पर मिलने आने की बात कहकर दवाब बनाने लगा। पुत्री ने मिलने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर पुत्री के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी का कहना है कि घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्...