गोरखपुर, अगस्त 4 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने के मामले में चौरीचौरा पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपहृत किशोरी के पिता ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शनिवार को उसके घर पर पूजा पाठ चल रहा था। दिन में 12:30 बजे पूजा समाप्त होने पर उनकी पत्नी बेटी को बुलाने लगी तो उसका कहीं पता नहीं चला। कुछ देर बाद पता चला कि इसी थानाक्षेत्र के शत्रुध्नपुर के दूसरे टोला का निखिल राजभर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कहीं भगा ले गया है। आशंका है कि आरोपी युवक उनकी बेटी को कहीं बेच न दे। इस सम्बंध में जब निखिल के घर जाकर उसके बारे में पूछताछ की तो निखिल की मां ने कहा कि वह नहीं जानती कि वह कहां है। जबकि निखिल और उसकी मां यह बात जानते है...