अंबेडकर नगर, मई 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 18 अप्रैल को उसकी नाबालिग पुत्री 11 बजे खजुरी बाजार में कपड़ा खरीदने के लिए गई थी, जिसे शिवम निवासी भिस्वा चितौना थाना मालीपुर बहला फुसला कर अपने साथ भाग ले गया। पुत्री को शिवम के साथ भगाने में उसके दोस्त अमन निवासी कालेपुर महुवल थाना मालीपुर एवं अभिषेक निवासी भिस्वा चितौना ने सहयोग किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसकी पुत्री को रेलवे स्टेशन पर भी छोड़ने गए थे। काफी खोजबीन के बाद उसकी पुत्री का कहीं सुराग नहीं लग सका। पीड़िता ने बुधवार शाम को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। ...