बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच, संवाददाता। दरगाह थाने की पुलिस ने किशोरी अपहरण मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशोरी का फरवरी के पहले सप्ताह में अपहरण हुआ था। जबकि जून के पहले सप्ताह में बरामद की गई थी। दरगाह एसएचओ राजनाथ सिंह ने बताया कि दरगाह थाने के एक मोहल्ले से फरवरी के पहले सप्ताह में एक व्यक्ति की 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण मामले मे केस दर्ज कराया गया था। किसी को नामजद नहीं कराया गया था। यह उल्लेख किया था कि किशोरी किसी राजू नामक युवक से मोबाइल पर काल करती थी। तहकीकात में किशोरी संभल से दो जून को बरामद हुई थी। आरोपी फरार हो गए थे। किशोरी का मेडिकल कराया गया था। कोर्ट में बयान के आधार पर गैंगरेप व मारपीट की धाराओं की वृद्धि हुई थी। पुलिस ने किशोरी के अपहरण मामले में मुरादाबाद के मुधापांडे थाने के मनकरा निवासी राजू उर्फ हं...