सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- कादीपुर। एक किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की सत्रह वर्षीय किशोरी को 25 जुलाई को ग्यारह बजे दिन में तीन युवक बहला फुसलाकर भगा ले गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की किंतु किशोरी का पता नहीं चला। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पिता की तहरीर पर कोतवाली क्षेत्र के पोखरदहा निवासी शनी एवं जितेंद्र उर्फ कल्लू तथा सौरभ पता अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...