संतकबीरनगर, अक्टूबर 25 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी को बीते 12 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे बहला-फुसलाकर बुलाने के बाद बेटी का चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया। अपहृता की मां की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने बताया है कि बीते 12 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे चार पहिया वाहन से महुली थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी जीशान पुत्र दिलदार, खुर्शीद पुत्र अब्दुल मजीद, दिलदार पुत्र अज्ञात, पन्नेलाल पुत्र जलधारी, टोटी पुत्र चुन्नीलाल उसके घर पहुंच गए। जीशान ने उसकी 15 वर्षीय बेटी को फोन से बुलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर उसे लेकर चले गए। बस्ती में तीन लोग वाह...