बरेली, सितम्बर 28 -- फरीदपुर, संवाददाता। खेत में अपनी सहेली के साथ घास काटने जा रही 13 वर्षीय किशोरी को उठा ले गए। तीन सगे भाइयों के खिलाफ परिजनों ने बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। फरीदपुर के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी खेत घास काटने जा रही थी। किशोरी के साथ उसकी सहेली भी थी। आरोप है गांव के तीन सगे भाई मौके पर पहुंच गए। वह किशोरी को बाइक पर बैठाकर ले गए। किशोरी की सहेली ने घर जाकर परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद वे आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे। आरोप है आरोपियों के परिवार वालों ने किशोरी के परिजनों को गाली गलौज करके भगा दिया। किशोरी के परिजनों ने तीनों सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...