रामपुर, नवम्बर 16 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र के झुनईया गांव निवासी की नाबालिग बेटी घर की सफाई कर रही थी। तभी गांव का ही सत्यप्रकाश उर्फ आकाश आया और उसकी बेटी को अपने साथ ले गया। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि इस प्रकरण में दीपक, दुर्गेश देवी और हरिशंकर ने मदद की है। जिस पर पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत पत्र दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...