मुरादाबाद, मई 6 -- क्षेत्र के गांव से एक किशोरी पड़ोसी के साथ भाग गई। किशोरी के परिजनों ने छजलैट थाने में तहरीर देकर किशोरी का अपहरण करने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी का गांव के ही अपनी बिरादरी के युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था, जिसकी जानकारी युवक के दोस्तों को थी लेकिन किशोरी के परिजनों को नहीं थी। बताया कि किशोरी अभी पास के गांव के राजकीय कन्या इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है, देर रात को किसी समय किशोरी अपने घर से गायब हो गई। किशोरी की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं लग पाया, जब कुछ युवकों ने पड़ोसी के घर पर जाकर युवक को देखने की बात कही, जब युवक के घर जाकर देखा तो वह गायब था। अब किशोरी के परिजनों को पूरा शक युवक पर हो गया पहले किशोरी को वापस करने के लिये युवक के परिजनों से कहा लेकिन ...