बलिया, मई 29 -- बांसडीह। गैर समुदाय की किशोरी के अपहरण के आरोपी केवरा निवासी मो. अलाउद्दीन को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथ मौजूद लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। कोचिंग पढ़ाने वाले अलाउद्दीन अपनी छात्रा को बहला-फुसलाकर साथ लेकर फरार हो गया। लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच उसके गांव-घर के दर्जनों लोग मंगलवार को सीओ बांसडीह कार्यालय पर पहुंचे और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को बस्ती जनपद के एक होटल से पकड़ लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई आदित्य कुमार, सिपाही सूरज गिरी, हरेंद्र कुमार, शीला आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...