रुद्रपुर, मार्च 10 -- रुद्रपुर। किशोरी का अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का दो माह का एक बच्चा भी है। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, 8 सितंबर 2024 को ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 अगस्त को बैसालोटन वेस्ट चम्पारण बिहार निवासी अभय घरामी पुत्र केशव घरामी उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि रविवार को पुलिस ने आरोपी अभय को उसके बिहार स्थित घर से गिरफ्तार किया है। नाबालिक का 2 माह का एक बच्चा भी है। नाबालिग को उसके माता-प...