संभल, अप्रैल 24 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर उनकी बेटी स्कूल के एक काम से पास के कस्बे गई थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास काफी खोजबीन की, मगर कोई पता नहीं चला। किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि पास के ही गांव का एक युवक अपने तीन साथियों की मदद से उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया। यह जानकारी परिजनों को तीन दिन बाद मिली, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है और किशोरी की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...