हापुड़, अप्रैल 21 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रास्ते से पांच युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया। पीड़ित पिता ने पुलिस को पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 14 अप्रैल की दोपहर परिवार के सदस्यों के साथ खेत पर काम कर रहा था। 15 वर्षीय पुत्री खाना देने के लिए खेत पर आ रही थी। जिसके बाद एक मोहल्ला निवासी एक युवक अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ते से पुत्री का अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी होने पर पुत्री को ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उसने बताया कि किसी ने बताया कि मोहल्ला रमपुरा निवासी युवक अपने दोस्तों के साथ पुत्री का अपहरण करके ले गया है तो उसके घर जाकर उसके परिजनों से वार्ता की गई। जिसके बा...