बहराइच, फरवरी 15 -- बिहार का निवासी है मुख्य आरोपी, अन्य है रिश्तेदार नौ दिन बाद भी किशोरी का नही लगा सुराग बहराइच, संवाददाता। एक किशोरी का अपहरण हो गया। परिजनों ने लोक लाज के भय से मामले को छिपाए रख तलाश की। इसकी कुछ भनक पाए जाने पर दो महिलाओं सहित छह को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है । देहात कोतवाली के एक गांव निवासनी एक 15 वर्षीय बेटी जो छह फरवरी को खेत जाने को निकली। फिर वह घर नही आई। परिजनों ने उसकी हर संभावित जगहो पर तलाश की । इसी बीच पता चला कि गांव में ही रिश्तेदारी में रहकर ईंट पर काम कर करता था। वह गायब है, कुछ और भी लोग व दो महिलाओं का भी गांव में न होना, गांव के ही एक व्यक्ति को किशोरी को बाइक पर बिठा ले जाने की जानकारी होते ही पीड़ित पिता ने दो नामजद सहित छह के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया ग...