गंगापार, अप्रैल 5 -- उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 31 मार्च को किशोरी को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इलाके के एक गांव की किशोरी व नवबजार गांव निवासी अशरफ पुत्र असलम का प्रेम संबंध चल रहा था। 31 मार्च की रात किशोरी को सब्जबाग दिखाकर अशरफ महाराष्ट्र भगा ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...