गंगापार, जुलाई 18 -- उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के अपहरण के आरोप में पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है। घटना उस समय घटी जब किशोरी एक युवती के साथ खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी। युवती के भाई की तहरीर पर उतरांव पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। युवती के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 15 जुलाई को मेरी बहन व पड़ोस में रहने वाली एक किशोरी सुबह शौच के लिए खेतो की तरफ गई थी। घर न पहुंचने पर परेशान परिजन दोनों की संभावित स्थानों पर खोजबीन करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक युवक पुना से कुछ दिन पहले आया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को युवक के साथ देखा गया है। आरोपी युवक युवती के साथ निमहरा मंदिर में शादी करने...