गंगापार, दिसम्बर 11 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय किशोरी को एक माह पहले कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। परिजनों के लगातार प्रयास के बाद भी ना तो उसकी बरामदगी हुई और ना ही केस दर्ज किया गया। मंगलवार को बहरिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख कुलदीप पांडे के नेतृत्व में परिवारजनों ने सोरांव थाने पहुंचकर विरोध जताया और किशोरी के बरामदगी की मांग की। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...