मथुरा, सितम्बर 2 -- कोसीकलां के गांव पिसावा में मेला देखने गया नाबालिग किशोर पास ही स्थित किशोरी कुंड डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण एवं गोताखोरों के सहयोग से नाबालिग को बाहर निकलवाकर स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। गांव पिसावा, बरसाना में हर वर्ष किशोरी कुंड पर मेला लगता है। मेले में महारास का आयोजन किया जाता है। गांव बुखरारी निवासी भूपेन्द्र उर्फ गोला (14) रविवार को दो दिन के लिये मेला देखने गया था। मंगलवार सुबह किशोरी कुंड पर भूपेन्द्र नहाने गया। एक बार नहाने के बाद निकल अया। इसके बाद फिर से वह कुंड में स्नान करने गया, तभी कुंड की दलदल में फंस गया। उसे डूबता देख वहां मौजूद साथियों ने शोर मचाया। आसपास के लोग कुंड में कूद गये। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीण एवं गोताखोर...