दुमका, नवम्बर 8 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -दिग्घी गांव के एक 17 बर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता निर्मल पासवान को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। साथ ही उसके पिता के एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया है। बताये कि बीते दिग्घी गांव से बीते 27 अक्टूबर को एक 17 बर्षीय किशोरी घर से गायब हो गयी थी। जिसका शव 6 अक्टूबर को दिग्घी गांव के ही तिनधरा टोला के झाड़ी जंगल में क्षत विक्षत अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था। उक्त शव का सिर झाड़ी में पेड़ से लटक रहा था और नीचे शरीर जमीन पर पड़ा था। प्रेम प्रसंग करने पर हत्या जैसी घटना को अंजाम देने का संदेह वाली बात सामने आ रही है। जिससे पुलिस ने उक्त किशोरी के पिता व अन्य एक उसी के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंका...