हाथरस, जून 12 -- एडीजे पोक्सो कोर्ट ने सुनाया बुधवार को फैसला चंदपा कोतवाली में दर्ज हुआ था 2018 में मुकदमा हाथरस,कार्यालय संवाददाता। न्यायालय ने 15 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में गांव के ही दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोषियों पर बाईस बाईस हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थदंड न देने पर दोषियों को अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। एडीजीसी त्रिलोकी शर्मा ने मुताबिक थाना चंदपा क्षेत्र के गांव के निवासी एक व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में कहा था कि 5 नवंबर 2018 समय करीब शाम 7:30 बजे मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष दुकान से सौदा लेने गई थी। काफी समय तक घर वापस नहीं आई तो हमने गांव में तलाश किया। मस्जिद में भी अलाउंस कराया। उसके बाद मालूम हुआ कि लोगों ने मेरी पुत्री को गांव के ही भोला व इर...