लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- भीरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। गांव भवानीपुर निवासी अवनीश कुमार ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि करीब दस वर्ष पहले उसकी मां को भवानीपुर गांव निवासी व्यक्ति अपने साथ ले गया था। जिसके साथ उसकी नाबालिक बहन भी गई थी। उसकी नाबालिग बहन जब जानने और समझने वाली हो गई तो वह उसके घर मिलने आती थी। यह बात विपक्षियों को नागवार गुजरती थी। अवनीश का आरोप है कि इस बीच 11 सितंबर को उसकी बहन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जब तक वह और उसके पिता वहां पहुंचते, शव जलाया जा चुका था। अवनीश ने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि ऐसी शिकायत मिली है। जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...