मैनपुरी, नवम्बर 28 -- भोगांव। ग्राम चंदरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की मौत हो गई। शुक्रवार को मेघनाथ सिंह की 17 वर्षीय पुत्री प्रांशी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखापढ़ी पूरी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला विच्छेदन गृह भिजवाया। परिजनों और गांव में इस घटना से कोहराम मच गया है। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। करन का कुसमरा पहुंचने पर हुआ स्वागत कुसमरा। संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए नगर के मैनपुरी मार्ग से गुजर रहे लखनऊ निवासी करन पुत्र पुत्तीलाल का कस्बा में स्वागत किया गया। मां सरस्व...