बेगुसराय, मई 25 -- भगवानपुर। थानाक्षेत्र के किरतपुर वार्ड संख्या 3 में एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने एस्बेस्टस के घर में फंदे में लटकी मिली। मृतका की पहचान किरतपुर वार्ड संख्या 03 निवासी बाबूलाल राम की 17 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी के रूप में की गई। मृतका 6 बहन और एक भाई है। मृतका की मां पिता और तीन बहन प्रदेश में रहते हैं। मृतका 6 बहनों में चौथे नंबर पर है। घर पर तीन बहन और एक भाई रहता है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। ऐसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो...