मोतिहारी, अक्टूबर 30 -- आदापुर,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भवनरी गांव में छठ पर्व के दिन एक किशोरी की संदग्धि स्थिति में हुई मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती पिता और एक भाई को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। इस मामले में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि युवती के पिता राजकुमार साह उर्फ पूरण साह और उसके भाई विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मौत मामले की एफएसएल टीम से जांच करायी गयी। प्रथम दृष्टया हॉरर का मामला प्रतीत हुआ है। परिजनों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो पिता व पुत्र के बयान से हत्या में संलप्तिता उजागर हुई। प्रेम प्रसंग का मामला भी है। इस हत्या में किशोरी का एक और भाई भी शामिल है जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना ...