हाथरस, नवम्बर 26 -- किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,परिवार में कोहराम कोतवाली हाथरस गेट स्थित एक कालोनी में हुई किशोरी की मौत गले पर निशान होने से आत्महत्या की आशंका,बिना पोस्टमार्टम के शव ले गए परिजन हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट के अलीगढ़ रोड़ स्थित एक कालोनी में बुधवार की सुबह एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन आनन फानन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ ले गए। बुधवार की सुबह अलीगढ़ रोड स्थित एक कालोनी में 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने से कोहराम मच गया। परिजन किशोरी को आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बताया कि किशोरी के गले पर चोट के निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि परिवार ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। ज...