हापुड़, अप्रैल 17 -- सिंभावली। किशोरी की संदिग्ध दशा में मौत होने पर उसका शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में मंगलवार की रात में एक सोलह वर्षीय किशोरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसे परिजन आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां परीक्षण के दौरान हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे हापुड़ को रेफर कर दिया था। परंतु वहां के चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। किशोरी की मौत होने से घर में कोहराम मचने के साथ ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया। एसओ सुमित सुमित तोमर का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या की गई जांच में किशोरी की मौत का मामला खुदकुशी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, परंतु मौ...