रुद्रपुर, मई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किशोरी को बहला-फुसलाकर भागने के आरोपी राजमिस्त्री को पुलिस ने सोमवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 14 फरवरी को उनकी 15 वर्षीय बेटी घर में बिना बताए कहीं चली गई। बेटी की खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला। मामले में पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस की जांच में आया कि किशोरी के पड़ोस के मकान में ग्राम दनकरा पोस्ट कैनरी जिला रामपुर यूपी निवासी चन्द्र किशोर पुत्र भीमसेन राजमिस्त्री का कार्य करता था। चन्द्र किशोर ही किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गया था। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्...