चंदौली, अगस्त 27 -- पीडीडीयू नगर,हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल नईबस्ती स्थित एक निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद बीते सोमवार की देर रात परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वही अस्पताल प्रबंधन पर पैसा भुगतान करने पर ही शव देने का आरोप लगाया था। हालांकि पीड़ित परिवार और अस्पताल संचालक के मध्य सुल समझौता हो गया। बिहार के कैमूर जिला के कुढ़नी निवासी मनीष कुमार ने अपनी 17 वर्षीया प्रियांशु कुमारी की तबीयत खराब होने पर पीडीडीयू नगर के आलू मिल नई बस्ती स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बीते सोमवार की देर रात किशोरी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि बहन की तबीयत गंभीर होने के बाद कई बार डॉक्टर को सूचना दी गई। लेकिन डॉक्टर उसे देखने नहीं आए। इसी बीच प्रियांशु क...